Kishan Kumar Opened Up About Kajal Raghwani And Khesari Lal Yadav Breakup reason | ‘गंजी है, सिर पर बाल नहीं, विग लगाती है’, इस एक्ट्रेस को लेकर एक्टर ने कही ऐसी बात, बोले

Spread the love


भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन एक नया विवाद देखने को मिलता है. पिछले काफी महीनों से काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ब्रेकअप चर्चा में है. इसी बीच काजल के कुछ नए गाने रिलीज हुए हैं, जिसे खेसारी के फैंस उन्हीं से जोड़ कर देख रहे हैं. खेसारी के फैंस का मानना है कि काजल इन गानों के जरिए एक्टर पर तंज कस रही हैं.

वहीं अब भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और एक्टर किशन कुमार ने काजल राघवानी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने इशारों ही इशारों में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के ब्रेकअप की वजह भी बता दी है.

किशन कुमार ने साधा काजल पर निशाना

काजल के हाल ही में रिलीज हुए दो सॉन्ग ‘भईस चरवा रे’ और ‘लईका चाही डिफेंडर’ वाला को काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस गाने के जरिए सीधे-सीधे खेसारी पर तंज कसा गया है. वहीं, अब किशन कुमार ने काजल पर निशाना साधते हुए काफी कुछ कहा है.

बिहार में भैंस चराना अपराध नहीं

उन्होंने कहा कि बिहार में भैंस चराना अपराध नहीं माना जाता है. यहां तो भैंस चराने वाला भी मुख्यमंत्री बन जाता है. ऐसे में गाने के जरिए ताना देना बहुत ही गलत बात है.किशन ने आगे कहा कि लड़का डिफेंडर वाला चाहिए, लेकिन कोई डिफेंडर वाला उसे पूछेगा भी नहीं.


नहीं चुका पाएंगी खेसारी का एहसान

खेसारी की वजह से काजल की पहचान बनी है, वरना उन्हें जानता ही कौन था. वो कभी भी खेसारी का एहसान नहीं चुका पाएंगी. किशन ने काजल की बॉडी शेमिंग भी की. उन्होंने कहा कि तुम इतनी मोटी हो, डिफेंडर में बैठ पाओगी. भोजपुरी में ज्यादातर एक्ट्रेस का वजन 80 किलो से ऊपर ही है.

गंजी हैं काजल राघवानी?

किशन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा,’गंजी हैं काजल राघवानी, उनसे सिर पर बाल नहीं है, वो विग पहनती हैं. आपको लगता है कि मैं झूठ बोल रहा हूं तो वो लाइव आकर अपने बालों को खींचकर दिखाएं, अपने आप पता चल जाएगा. किशन के इन खुलासों के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि इन्हीं वजहों से खेसारी ने काजल संग ब्रेकअप किया होगा.

ये भी पढ़ें:-पवन सिंह और मोनालिसा ने ‘जग है प जाता’ सॉन्ग में की हदें पार, वीडियो में है अश्लीलता की भरमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *