Kuldeep Yadav: टीम से बाहर बिठाए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता

Spread the love


Last Updated:

अरुण जेटली स्टेडियम में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम के बाहर बिठाए जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी. इंग्लैंड के दौरे पर उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

मौका ताड़ रहे थे कुलदीप यादव, 5 विकेट लेने के बाद टीम से बाहर बिठाने पर तोड़ीकुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में झटके 5 विकेट

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव ने पहली पारी में पंजा खोला. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेकर टीम को 270 रन की अहम बढ़त दिलाई. भारत के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने साफ किया कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह एक महीने बाद या एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बाद यह बात कही.

उत्तर प्रदेश में जन्मे इस स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 की पांच टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज में बेंच पर बैठाया गया था. कुलदीप हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस सीरीज में भी अब तक नौ विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. पांच विकेट लेने के बाद इस बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा कि जब भी उन्हें गेंद मिलती है, वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *