man posted fake complaint by the name of member of parliament in bihar incident goes viral on social media

Spread the love


MP Fake Complaint Incident In Bihar: आपने भारत के सबसे बड़े ठग नटवरलाल के बारे में जरूर सुना होगा. जिन्होंने नटवरलाल के बारे में नहीं सुना तो बता देते हैं. नटवरलाल वह ठग था जिसने ताजमहल को बेच दिया था. लाल किले के बेच दिया था. इतना ही नहीं उसने ताजमहल को तीन बार और लाल किले को दो बार बेचा था. इन्हीं बातों से आपको नटवरलाल की ठगी के लेवल का अंदाजा हो गया होगा.

इसीलिए अब कोई कहीं भी इस तरह की चालाकी या ठगी करता है. तो लोग उसे नटवरलाल की उपाधि देने लगते हैं. बिहार में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने फर्जी दस्तावेज क्रिएट करके सांसद के नाम फर्जी कंप्लेंट केंद्रीय मंत्री को भेज दी. जब मामले का खुलासा हुआ तो हैरान रह गए सभी लोग. 

सांसद के फर्जी लेटर हेड से भेजी शिकायत

दरअसल बिहार के नालंदा में साइबर थाने में एक डाक सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. डाक सहायक कुमार प्रशांत पर आरोप है कि उसने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के लेटरहेड पर फर्जी दस्तावेज करके केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक झूठा लेटर भेज दिया है. इतना ही नहीं इस इस शातिर डाक सहायक ने पहले भी इस तरह के कई कामों को अंजाम दिया है.

 

यह भी पढ़ें:अजगर जैसा किंग कोबरा! घर में घुसे खतरनाक सांप को देख सहम गए लोग, बोले- हार्ट अटैक आ जाएगा

नवादा डाकघर में काम करने वाले कुमार प्रशांत पर आप यह भी है कि उसने भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री के नाम से नकली ईमेल आईडी बनाई और उसे आईडी से नवादा की तत्कालीन डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की फर्जी शिकायत कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब संघ के जिला मंत्री सुधीर कुमार पटेल को इस मैटर के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस में शिकायत की. 

यह भी पढ़ें: सीनियर को नहीं बोला ‘मैम’ तो मिली अनोखी सजा! बॉस ने 100 बार लिखवाई ऐसी बात, रह जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर लोगों ने कही यह बातें

बिहार के इस डाक सहायक के बारे में जब लोगों को पता चला तो लोग हैरान रह गए कि भला एक डाक सहायक भी इस तरह के काम कर सकता है. किसी ने डाक सहायक को बड़का खिलाड़ी कहा. तो किसी ने इसकी तुलना नटवरलाल से कर दी. कोई कह रहा है यह तो मनी हाइस्ट का प्रोफेसर निकला. तो वहीं किसी ने कहा सांसद नहीं है लेकिन क्वालिटी सांसद वाली ही है. बता दें साइबर थाने में इस ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करली गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. आखिर इसने ऐसा क्यों किया. 

यह भी पढ़ें: भगवान ऐसा ‘मेहमान’ दोबारा न भेजे… घर में घुसे घड़ियाल को देख होश हो जाएंगे फाख्ता, यूजर्स ने कही यह बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *