Man Write resignation letter to his boss in funny and weird way goes viral

Spread the love


Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा रेजिग्नेशन लेटर आग की तरह वायरल हो रहा है. आमतौर पर लोग नौकरी छोड़ने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं. किसी को हेल्थ इश्यू हो जाता है, कोई फैमिली रीजन बता देता है तो कोई करियर शिफ्ट का हवाला देता है. लेकिन इस शख्स ने जो कारण बताया है, उसने पूरे इंटरनेट पर हंसी का तूफान ला दिया है. ऑफिस ना आने की वजह इतनी अनोखी है कि लोग बोल रहे हैं  “ऐसा कारण तो HR के सपनों में भी नहीं आता होगा!” रिजाइन लेटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी हंस देंगे.

शख्स का रेजिग्नेशन मेल पढ़कर हंस देंगे आप

तस्वीर में एक शख्स ने अपने बॉस को रेजिग्नेशन मेल लिखा है. लेकिन ये कोई आम रेजिग्नेशन नहीं है जिसमें लोग लंबे-लंबे कारण बताते हैं. इसमें लिखा है…”सर, मैं कल से ऑफिस नहीं आऊंगा क्योंकि मेरे खेत की जमीन से हाईवे निकल गया है.” इस ईमेल को देखकर सोशल मीडिया पर हंसी का तांडव मच गया. किसी ने लिखा… “भाई ने जिंदगी में बड़ा फैसला ले लिया है, नौकरी छोड़ बिजनेसमैन बनने का टाइम आ गया है.” तो कोई बोला “हाईवे निकला नहीं, किस्मत का एक्सप्रेसवे खुल गया है.” एक यूजर ने लिखा…भाई की तो किस्मत खुल गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बापू जमीदार होने वाला है.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना

अब ऑफिस जाने की कोई वजह नहीं रह गई है

लोग इस लेटर को “रेजिग्नेशन ऑफ द ईयर” बता रहे हैं. दरअसल, इसमें छुपा सच्चा दर्द भी है और खुशी भी. क्योंकि हाईवे निकलने का मतलब है कि सरकार ने उसकी जमीन अधिग्रहित कर ली होगी और अब मुआवजे में मोटा पैसा मिल गया होगा. इसके अलावा बची हुई जमीन का मुहाना हाईवे पर रहने वाला है, तो लाखों रुपये तो किराया ही आ जाएगा. यानी अब ऑफिस जाने की जरूरत ही कहां रह गई. पोस्ट के वायरल होने के बाद से इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को पसंद भी किया है.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा… स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *