Last Updated:
सोनम रघुवंशी ने मेघालय हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्या की. इस मामले ने मर्डर मिस्ट्री का रूप ले लिया है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस पर चिंता जताई है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुंवारे हैं और उनकी यह टिप्पणी जमकर वायरल हो रही है.
हाइलाइट्स
- सोनम रघुवंशी ने पति राजा की हत्या की.
- बागेश्वर धाम बाबा ने घटना पर चिंता जताई.
- सोशल मीडिया पर मामला जमकर चर्चा में.
Sonam Raghuwanshi Meghalaya Honeymoon Case: सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी मर्डर केस की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है. शुरुआत में शादी के बाद हनीमून पर मेघालय गए इस जोड़े के गुमशुदा होने पर हर कोई हैरान था. लेकिन अब इस कहानी ने मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट ले लिया है. चौंकाने वाली बात यह है की राजा की हत्या का उसकी पत्नी पर ही आरोप है. 11 मई को राजा की दुल्हन बनी सोनम ने ही पति की मौत का ये घिनौना खेल रचा और इसके पीछे वजह उसका अफेयर बताया जा रहा है. मेघालय मर्डर केस के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर बातें हो रही है. ऐसे में अब बागेश्वर धाम के बागेश्वर बाबा यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी इस घटना के बाद घबराए नजर आ रहे हैं. कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा के दौरान कहते नजर आए कि यह राजा वाला केस सामने आने के बाद तो अब शादी के नाम से ही डर लगने लगा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुंवारे हैं और उनकी यह टिप्पणी जमकर वायरल हो रही है. आई आपको बताते हैं उन्होंने आखिर क्या कहा.
आपको बता दें कि इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून के लिए गए, जहां उनकी हत्या हो गई. आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने हनीमून ट्रिप पर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की खातिर पति राजा रघुवंशी को मार डाला. इसके बाद खुदको गायब कर किडनैपिंग की साजिश रची. मगर 9 जून को उसकी गिरफ्तारी से सारा सच सामने आ गया. अब सोनम के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग हो रही है.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
Leave a Reply