Miss World 2025: हैदराबाद में 31 मई को मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले Sony LIV पर लाइव.

Spread the love


Last Updated:

Miss World 2025: हैदराबाद में 72वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 31 मई को होगा, जिसमें 110 से अधिक सुंदरियां भाग लेंगी. नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. Sony LIV पर लाइव देखें.

कल चढ़ेगा मिस वर्ल्ड का ताज, जानें घर बैठे कहां देख सकते हैं LIVE

मिस वर्ल्ड 2025

हाइलाइट्स

  • मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले 31 मई को हैदराबाद में होगा.
  • Sony LIV पर शाम 6:30 बजे से लाइव देखें.
  • भारत की नंदिनी गुप्ता देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

हैदराबाद इस समय विश्व भर की नजरों में है, क्योंकि यहां 72वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट होने जा रहा है. यह पहली बार है जब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रही है. 31 मई को होने वाले इस भव्य समापन समारोह में दुनिया भर से आईं 110 से अधिक सुंदरियां अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और खूबसूरती का प्रदर्शन करेंगी. यह आयोजन न केवल सौंदर्य का उत्सव है, बल्कि ‘ब्यूटी विथ ए पर्पस’ के मिशन के साथ सामाजिक बदलाव और सशक्तिकरण की दिशा में भी एक कदम है. अगर आप इस शानदार इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

हैदराबाद का HITEX प्रदर्शनी केंद्र इस बार मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले का मुख्य मंच है. यह आयोजन 31 मई को शाम 6:30 बजे से शुरू होगा और पूरी दुनिया में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस इवेंट को आप घर बैठे Sony LIV पर लाइव देख सकते हैं, जो इसका ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. इसके अलावा, मिस वर्ल्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.missworld.com और उनके इंस्टाग्राम हैंडल @missworld पर भी नियमित अपडेट्स और लाइव प्रसारण के लिंक उपलब्ध होंगे. इस आयोजन में भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता, जो 2023 की फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड हैं, देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

भारत की नंदिनी गुप्ता के सिर सजेगा मिस वर्ल्ड का ताज?
नंदिनी ने अपनी सादगी और बुद्धिमत्ता से पहले ही कई लोगों का दिल जीता है और अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर पाएंगी. इस आयोजन की शुरुआत 10 मई को गाचीबोवली स्टेडियम में एक रंगारंग समारोह के साथ हुई थी, जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसकी विधिवत शुरुआत की. तब से लेकर अब तक प्रतियोगी कई राउंड्स से गुजर चुके हैं, जिसमें हेड-टू-हेड चैलेंज, टैलेंट राउंड और चारमीनार जैसी ऐतिहासिक जगहों का दौरा शामिल है. हाल ही में मिस इंग्लैंड मिला मैगी के आयोजन से हटने और उनके विवादास्पद बयानों ने इस इवेंट को सुर्खियों में ला दिया, लेकिन आयोजकों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

मिस वर्ल्ड संगठन की CEO जूलिया मोर्ले ने कहा कि यह आयोजन सौंदर्य के साथ-साथ एकता, शांति और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के लिए है. तेलंगाना की समृद्ध संस्कृति और आतिथ्य ने इस आयोजन को और खास बना दिया है। प्रतियोगियों को हैदराबादी लाख की चूड़ियां भेंट की गईं, और उन्होंने स्थानीय मंदिरों और बौद्ध स्थलों का भी दौरा किया. यह आयोजन न केवल ब्यूटी कॉम्पिटिशन, बल्कि तेलंगाना की संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर भी है. अगर आप इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 31 मई को अपने टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर Sony LIV के साथ तैयार रहें. यह रात निश्चित रूप से यादगार होगी, जब एक नई मिस वर्ल्ड को ताज पहनाया जाएगा.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

कल चढ़ेगा मिस वर्ल्ड का ताज, जानें घर बैठे कहां देख सकते हैं LIVE



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *