muzaffarpur isha mishra selected for world kungfu championship makes bihar proud

Spread the love


Last Updated:

Muzaffarpur News: ईशा मिश्रा का चयन 10वीं वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप के लिए हुआ है. वे बिहार की एकमात्र प्रतिनिधि हैं. प्रतियोगिता एमिशान, चीन में 14-20 अक्टूबर को होगी.

ख़बरें फटाफट

बिहार की बेटी का चीन में दिखेगा दम, वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप में लेंगी भाग

मुजफ्फरपुरः 10वीं वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप के लिए बिहार की एक मात्र महिला खिलाड़ी ईशा मिश्रा का चयन हुआ है. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 से 20 अक्टूबर तक चीन के एमिशान प्रांत में आयोजित की जाएगी. भारतीय वूशु संघ (Wushu Association of India) ने इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से कुल 22 खिलाड़ियों (महिला एवं पुरुष) का चयन किया है, जिसमें ईशा मिश्रा बिहार की एकमात्र प्रतिनिधि होंगी.

ईशा मिश्रा, बिहार वूशु संघ के फाउंडर, अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जज दिनेश मिश्रा की पुत्री हैं. बचपन से ही उन्होंने अपने पिता के मार्गदर्शन में वूशु और मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है.

मेहनत और अनुशासन से लक्ष्य होगा हासिल

वर्तमान में ईशा मिश्रा बिहार सरकार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत राजगीर में कार्यरत हैं. यह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. ईशा बताती है कि मेहनत और अनुशासन के बल पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है.

खेल जगत में उत्साह और गर्व का माहौल

ईशा के चयन की खबर मिलते ही बिहार के खेल जगत में उत्साह और गर्व का माहौल है. यह चैंपियनशिप 14 से 20 अक्टूबर, 2025 को एमिशान, चीन में आयोजित होगी. यह अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ (IWUF) द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित आयोजन है. जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेंगे. भारतीय टीम में शम्भू सेठ को कोच और संदीप बेनीवाल को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण

ईशा की मां एवं बिहार वूशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने अपनी पुत्री की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह न केवल परिवार बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने विश्वास जताया कि ईशा चीन में भारत का परचम लहराएंगी. बिहार वूशु संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि ईशा जैसी युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके प्रदर्शन से निश्चित रूप से राज्य के खेल क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homesports

बिहार की बेटी का चीन में दिखेगा दम, वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप में लेंगी भाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *