Last Updated:
Muzaffarpur News: ईशा मिश्रा का चयन 10वीं वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप के लिए हुआ है. वे बिहार की एकमात्र प्रतिनिधि हैं. प्रतियोगिता एमिशान, चीन में 14-20 अक्टूबर को होगी.

मुजफ्फरपुरः 10वीं वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप के लिए बिहार की एक मात्र महिला खिलाड़ी ईशा मिश्रा का चयन हुआ है. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 से 20 अक्टूबर तक चीन के एमिशान प्रांत में आयोजित की जाएगी. भारतीय वूशु संघ (Wushu Association of India) ने इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से कुल 22 खिलाड़ियों (महिला एवं पुरुष) का चयन किया है, जिसमें ईशा मिश्रा बिहार की एकमात्र प्रतिनिधि होंगी.
मेहनत और अनुशासन से लक्ष्य होगा हासिल
खेल जगत में उत्साह और गर्व का माहौल
पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण
ईशा की मां एवं बिहार वूशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने अपनी पुत्री की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह न केवल परिवार बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने विश्वास जताया कि ईशा चीन में भारत का परचम लहराएंगी. बिहार वूशु संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि ईशा जैसी युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके प्रदर्शन से निश्चित रूप से राज्य के खेल क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Leave a Reply