Neha singh rathore new video reacts on 400 plus fir says loktantra ki ladai me medal hain | नेहा सिंह राठौड़ ने 400 से ज्यादा केस दर्ज होने पर कहा

Spread the love


Neha Singh Rathore Reacts On FIR: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. सिंगर आय दिन सरकार और पीएम मोदी पर विवादित बयान देती नजर आती हैं जिसे लेकर उनपर 400 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. अपने ऊपर हुए इतने एफआईआर पर अब नेहा सिंह राठौड़ ने रिएक्ट किया है और एक नया वीडियो जारी कर दिया है.

नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने अपने ऊपर हुए 400 से ज्यादा मुकदमों को लेकर कहा है कि वो किसी से डरने वाली नहीं हैं. नेहा सिंह राठौड़ ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘जब खुद 400 पार नहीं कर पाये तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें दर्ज करवा दीं. सुनिए, कबीर मेरे गुरु हैं और मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती.’

‘4 लाख एफआईआर करवा दीजिए मैं नहीं डरूंगी’
नेहा सिंह राठौड़ ने वीडियो में कहा- ‘आप 400 क्या, 4 लाख एफआईआर करवा दीजिए मैं नहीं डरूंगी और ना सवाल पूछना बंद करूंगी. मेरे लिए एफआईआर लोकतंत्र की लड़ाई में मेडल की तरह है. आप बनारस 2014 में आए होंगे, मेरा जन्म बनारस में हुआ है और यहीं पली-बढ़ी हूं. ये कबीर की धरती है और कबीर मेरे गुरु हैं. बहुत जल्द पूरा बनारस सवाल करेगा तो क्या आप पूरे बनारस पर एफआईआर करवाएंगे?’

‘मेरे खिलाफ 400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं’
सिंगर ने एक और पोस्ट में लिखा- ‘मेरे खिलाफ 400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. कौन हैं ये 400 लोग? ये वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था. सुकरात को जहर पिलाया था. ब्रूनो को जिंदा जलाया था. मीराबाई राठौर को जहर दिया था और सीताजी को अग्निपरीक्षा देने के लिए मजबूर किया था.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *