Last Updated:
Pakistan vs South africa series schedule: पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत रविवार (12 अक्टूबर) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज से कर रहा है. इस टूर पर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 6 लिमिटेड ओवर के मैच भी खेले जाएंगे. फैसलाबाद में 17 साल बाद वनडे मुकाबला खेला जाएगा. फैंस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप्प पर देख सकते हैं. पहली गेंद सुबह 10:30 बजे फेंकी जाएगी.

नई दिल्ली. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत आज से कर रही है. साउथ अफ्रीका की टीम साल 2021 के बाद पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने आई है. चार साल पहले पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. यह सीरीज एक पूर्ण द्विपक्षीय दौरे की शुरुआत का प्रतीक होगी, जिसमें न केवल टेस्ट मैच बल्कि छह सीमित ओवरों के मैच भी शामिल हैं. 2 टेस्ट मैच के बाद 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
भारत में नहीं होगा पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका सीरीज का प्रसारण
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रविवार से खेला जाएगा. दोनों टेस्ट मैचों के लिए टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे होगा.जबकि पहली गेंद भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे फेंकी जाएगी. हालांकि भारत में टेस्ट मैचों का सीधा प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा. फैंस फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट शेड्यूल:
12-16 अक्टूबर – पहला टेस्ट, लाहौर
20-24 अक्टूबर – दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी20 शेड्यूल:
28 अक्टूबर-पहला टी20,रावलपिंडी
31 अक्टूबर- दूसरा टी20,लाहौर
01 नवंबर- तीसरा टी20,लाहौर
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान वनडे शेड्यूल:
04 नवंबर-पहला वनडे, फैसलाबाद
06 नवंबर-दूसरा वनडे, फैसलाबाद
08 नवंबर- तीसरा वनडे, फैसलाबाद

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Leave a Reply