Passengers upset due to AC failure in Air India flight going from Delhi to Patna video goes viral

Spread the love


सोचिए! आप मोटा पैसा खर्च करके अपने परिवार या दोस्तों के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराते हैं. इतना पैसा खर्च किया है तो आप यह भी उम्मीद करेंगे कि आपका सफर आरामदायक और सुविधाजनक होना चाहिए. हालांकि, फ्लाइट में एसी खराब मिलती है और भीषण गर्मी में आप पसीने से तरबतर हो जाते हैं. ऐसे मेंजाहिर है कि आपको यूपी रोडवेज की बसों की याद आ ही जाएगी और एक दो लीटर खून भी जल जाएगा. 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट में बैठे यात्रियों को यह सफर ताउम्र याद रहने वाला है. दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट में पूरी यात्रा के दौरान एसी बंद रहा और 40 डिग्री तापमान में यात्री पसीना-पसीना हो गए. वायरल हो रहा वीडियो एयर इंडिया की दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट का है, जिसमें यात्रियों को एसी खराब मिला था. 

हाथ से पंखा डुलाते दिखे यात्री

एयर इंडिया की फ्लाइट की खस्ता हालत का वीडियो एक यात्री द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें मौजूद कई यात्रियों को हाथ से पंखा करते हुए देखा जा सकता है. गर्मी इतनी ज्यादा थी कि यात्री पसीना-पसीना हो गए. वीडियो बना रहा यात्री भी पसीने से तरबतर दिख रहा है. वह कह रहा है कि पिछले एक घंटे से फ्लाइट का ऐसी बंद है, लेकिन यहां सुनने वाला कोई नहीं है. बच्चे और बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 

यूजर्स ने लगा दी क्लास

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स एयरलाइंस कंपनी पर अपनी भड़ास निकालने लगे. कई यूजर्स ने तो एयर इंडिया की क्लास तक लगा दी. यूजर्स का कहना है कि यात्री इतना पैसा लगाकर फ्लाइट का टिकट खरीदता है, लेकिन ऐसी दुर्दशा देखकर गुस्सा आता है. कई सोशल मीडिया यूजर्स एयरलाइंस कंपनी और एविएशन मिनिस्ट्री पर अपना गुस्सा निकालते दिख रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस पर भी मजे ले रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर का कहना है कि फ्लाइट की खिड़की खुलवा ली होती, मस्त हवा आती. 

यह भी पढ़ें: यूपी के महाराजगंज में दिखा खौफनाक नजारा, घर में एक साथ नजर आया खतरनाक सांपों का गुच्छा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *