‘president’s Strategy Already Bearing Fruit’: Trump’s Trade Representative Defends Tariff Move Senate Hearing – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने मंगलवार को सीनेट की वित्त समिति के सामने अपनी गवाही दी। उन्होंने दुनिया के कई देशों पर नए टैरिफ लगाने के फैसले का बचाव किया। इसके साथ ही उन्होंने टैरिफ नीति को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज किया। 

Trending Videos

सीनेटर रोनाल्ड विडेन ने ग्रीर से ट्रंप प्रशासन की व्यापार और टैरिफ नीति को लेकर सवाल किया, जिसका ग्रीर ने विस्तार से जवाब दिया। विडेन ने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था मुश्किल में है… ‘मेड इन अमेरिका’ उत्पाद दुनिया भर में बंद हो रहे हैं… मैं एक सवाल पर फोकस करना चाहता हूं कि योजना क्या है?’ 

ये भी पढ़ें: चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका, ड्रैगन की धमकी का डोनाल्ड ट्रंप ने दिया जवाब

इस पर ग्रीर ने कहा कि अमेरिका का व्यापार घाटा निरंतर एक समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने 1994 से विनिर्माण क्षेत्र में पचास लाख नौकरियां और 90 हजार फैक्ट्रियां खो दी हैं। 2024 में व्यापार घाटा 1.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। ग्रीर ने अपने बयान में कहा, बीते बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले कुछ वर्षों में बढ़ते व्यापार घाटे के जवाब में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की। 

उन्होंने कहा, यह घाटा कुछ हद तक असमान टैरिफ, व्यापार बाधाओं और हमारे विदेशी व्यापार साझेदारों की आर्थिक नीतियों के कारण है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस आपातकाल का समाधान करने के लिए टैरिफ लगाए। ग्रीर ने कहा, यह स्थिति बहुत गंभीर है। राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ लगाए ताकि असमानता के मुद्दे को संबोधित किया जा सके और हमारे व्यापार घाटे को कम किया जा सके। 

ये भी पढ़ें: ट्रंप को मिला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का साथ, अदालत ने बर्खास्त संघीय कर्मचारियों की बहाली पर लगाई रोक

उन्होंने कहा, राष्ट्रपति की रणनीति पहले ही फल देने ली है और करीब पचास देशों ने मुझसे राष्ट्रपति की नई (टैरिफ) नीति पर चर्चा करने और पारस्परिक व्यवहार के लिए तरीके तलाशने के लिए संपर्क किया है। 

व्यापार घाटे पर प्रकाश डालते हुए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने कहा, यूरोपीय संघ (ईयू) हमें जितना चाहे शैल फिश बेच सकता है, लेकिन यूरोपीयू संघ 48 राज्यों से शैल फिशफिश को आयात करने पर रोक लगाता। इसके कारण शैल फिश में व्यापार घाटा होता है। यूरोपीय संघ के साथ हम एथेनॉल पर केवल 2.5 फीसदी टैरिफ लगाते हैं, लेकिन ब्राजील हम पर 18 फीसदी टैरिफ लगाता है।  

संबंधित वीडियो-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *