भारतीय Railway यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आ रही है! जनवरी 2026 से, अब Confirm Ticket की तारीख बदलने पर आपको कोई Cancellation Charges नहीं देना होगा।Railway मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नई सुविधा की घोषणा की है, जिसके तहत आप अपनी यात्रा की तारीख को Reschedule कर सकते हैं – बिना Ticket Cancel किए।अभी तक अगर किसी कारणवश यात्रा की तारीख बदलनी हो, तो पहले Ticket Cancel करना पड़ता था और फिर नई तारीख के लिए Ticket Book करनी पड़ती थी, जिसमें 25% से ज्यादा का Cancellation Charge भी देना होता है। वहीं नई Ticket मिलने की भी कोई Guarrante नहीं होती थी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।नई सुविधा से यात्रियों को सीधे Seat Availability के आधार पर नई तारीख पर Ticket मिल सकेगी। हां, अगर नई Ticket की कीमत ज्यादा होगी, तो अंतर का भुगतान करना होगा।इस बदलाव से इमरजेंसी में यात्रा टालने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, और उन्हें बार-बार टाटकल Tickets पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। Railway की यह सुविधा Digital India की ओर एक और मजबूत कदम है।
Leave a Reply