Raj Kapoor when predicted Dilip Kumar would pursue acting did only 1 movie together in hit 1949 film Andaz | दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती: पेशावर की गलियों से बॉलीवुड तक का सफर

Spread the love


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और राज कपूर के बीच की दोस्ती उनके सिनेमा दुनिया का नहीं, बल्कि बचपन से जुड़ा है. पेशावर की गलियों में खेले गए फुटबॉल मैचों से शुरू हुई ये दोस्ती सिनेमा के पर्दे तक साथ रही. निर्माता-निर्देशक और दिग्गज एक्टर राज कपूर जहां ‘शोमैन’ के नाम से इंडस्ट्री में पहचाने गए तो दिलीप कुमार को ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से जाना गया. राज कपूर ही थे, जिन्होंने दिलीप साहब को एक्टिंग के लिए प्रेरित किया. एक इंटरव्यू में दिलीप ने ये किस्सा बयां किया था.

लेहरेन रेट्रो को दिए एक पुराने इंटरव्यू में दिलीप कुमार ने इस खास रिश्ते के बारे में यादें ताजा की थीं. दोनों ने साथ में बहुत ज्यादा फिल्में तो नहीं की, लेकिन दोस्ती ‘जय-वीरू’ की जोड़ी से कम नहीं रही.

‘तुम फिल्मों में जाओ, हम दोनों फिल्मों में जाएंगे’

दिलीप कुमार ने अपने दोस्त को याद करते हुए बताया था, ‘हम एक ही शहर से थे. मेरा जन्म पेशावर में हुआ था, उनका (राज कपूर) भी वहीं हुआ था. हमारे परिवार एक-दूसरे को जानते थे. जब हम फुटबॉल खेलते थे, तो वह एक अच्छे गोलकीपर और रेफरी हुआ करते थे, खासकर जब हम ब्रिटिश आर्मी की टीमों के खिलाफ खेलते थे. वह हमेशा कहते थे, ‘तुम फिल्मों में जाओ, हम दोनों फिल्मों में जाएंगे.’ लेकिन मैं मना कर देता था क्योंकि उस समय फिल्मों में आने का सपना आम नहीं था. मैं उनसे कहता था, ‘तुम जाओ, तुम्हारे पिता (पृथ्वीराज कपूर) भी इसी फील्ड में हैं, तुम्हें उनके कदमों पर चलना चाहिए.’

रियल लाइफ में इनकी दोस्ती गहरी और सच्ची थी.  दोनों के बीच में हंसी-मजाक खूब चलता था. फोटो साभार- रेडिट

‘मैंने कहा था न तुम यहां आओगे…’

सालों बाद, जब वह (दिलीप कुमार) पहली बार किसी फिल्म सेट पर गए, तो राज कपूर ने उन्हें पहचान लिया. दिलीप कुमार ने याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने (राज कपूर) कहा, ‘मैंने कहा था न तुम यहां आओगे!’ उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता बहुत खूबसूरत था.

साथ में की सिर्फ 1 फिल्म

इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इन दोनों दिग्गजों ने सिर्फ एक ही फिल्म में साथ काम किया. 1949 में दोनों फिल्म ‘अंदाज’ में साथ में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई.

फैंस के लिए प्रेरणा है दोनों की दोस्ती

दोनों कलाकारों की यह दोस्ती न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक प्रेरणा बनी हुई है. आज भी उनकी यादें बॉलीवुड के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *