Last Updated:
Rajasthan Oldest Couple Wedding: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 95 साल के रामाभाई और 90 साल की जीवली देवी ने 70 साल साथ रहने के बाद शादी की. यह जोड़ा वर्षों से नाता प्रथा के तहत साथ रह रहा था और 8 बच्चों की परवर…और पढ़ें

राजस्थान की अनोखी शादी
हाइलाइट्स
- रामाभाई और जीवली देवी ने 70 साल बाद शादी की.
- डूंगरपुर के गालंदर गांव में हुई अनोखी शादी.
- नाता प्रथा के तहत साथ रह रहे थे रामाभाई और जीवली देवी.
Love Story: राजस्थान के डूंगरपुर ज़िले के एक छोटे से आदिवासी गांव में बीते दिनों एक अनोखी और दिल छू लेने वाली शादी हुई. 95 साल के रामाभाई खराड़ी और 90 साल की जीवली देवी ने आखिरकार शादी के सात फेरे लिए, वो भी तब, जब उन्होंने लगभग 70 साल साथ रहकर जीवन बिता दिया था. ये शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी एक खास संदेश बन गई. इस शादी की खास बात यह रही कि जहां लोग आजकल कुछ सालों में ही रिश्तों से थक जाते हैं, वहीं इस जोड़े ने सात दशक तक बिना किसी औपचारिक बंधन के साथ निभाया. इनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, बच्चों की परवरिश, खेत-खलिहान का काम, त्योहार, बिमारियां- सब कुछ साथ झेला. और अब जब उम्र के इस मोड़ पर उन्होंने शादी की, तो यह रिश्ता और भी मजबूत और आदर्श बन गया. गांव वालों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इनकी कहानी छा गई है.
बिना शादी के साथ बिताए जीवन के 70 साल
रामाभाई और जीवली देवी डूंगरपुर जिले के गालंदर गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने कभी कागज़ों पर शादी नहीं की थी, लेकिन दिलों से एक-दूसरे के साथ जुड़कर एक पूरा जीवन बिता दिया. 70 साल के इस साथ में उन्होंने 8 बच्चों की परवरिश की और अब उनके पोते-पोतियों की भी पूरी फौज है. उनके इस लंबे साथ में कभी सामाजिक मान्यता की कमी नहीं खली, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने तय किया कि अब रिश्ते को औपचारिक रूप देना चाहिए.
Leave a Reply