Last Updated:
साई सुदर्शन ने अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 87 रन बनाए, सोशल मीडिया पर उनका बर्गर खाते वीडियो वायरल हुआ,

नई दिल्ली. इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के स्टार साई सुदर्शन के लिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच एक वरदान साबित हुआ है. टॉप आर्डर के इस बल्लेबाज पर पहले सात टेस्ट पारियों में बड़ा स्कोर न बना पाने का दबाव बढ़ता जा रहा था. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 87 रन बनाकर इस दबाव को कम कर दिया. दूसरी पारी में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की और चौथे दिन का खेल खत्म होने के वक्त 30 रन पर खेल रहे थे.
गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले सुदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान बाउंड्री लाइन पर कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि वह बर्गर खा रहे थे. वीडियो में, फैंस सुदर्शन से कहते हुए सुने जा सकते हैं: “गुजरात से निकल जाओ, CSK में जरूरत है.”
Sai Sudharshan eating burger outside boundary line
Leave a Reply