Sardaar Ji 3 : दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाक कलाकारों की भरमार! हानिया के साथ ये नाम भी शामिल

Spread the love


Last Updated:

Sardaar Ji 3 : दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और अन्य पाक कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म 27 जून को ओवरसीज में रिली…और पढ़ें

ट्रेलर में छुपे थे ये चेहरे! ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के अलावा कौन-कौन

भारत में बैन हुई ‘सरदार जी 3…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • दिलजीत और हानिया आमिर की जोड़ी
  • सिर्फ ओवरसीज में रिलीज होगी फिल्म
  • ‘घोस्ट हंटिंग’ और रोमांस का फुल ऑन डोज

Sardaar Ji 3 : दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है और इसके साथ ही फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. ट्रेलर देखने के बाद लोगों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की झलक दिखाई दी. इससे पहले उनके फिल्म में होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं थी, लेकिन ट्रेलर ने सब साफ कर दिया.

बात सिर्फ हानिया आमिर तक सीमित नहीं है. नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की भी फिल्म में मौजूदगी है. इस वजह से फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं की जाएगी. भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तानी कलाकारों के फिल्मों में काम करने पर बैन लगाया है. ऐसे में भारतीय लोग ‘सरदार जी 3’ को सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे.

सोशल मीडिया पर जारी हुआ ट्रेलर

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. दिलजीत दोसांझ ने इसे अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. यही वजह है कि ट्रेलर तक पहुंच सीमित हो गई है और लोग इसे आमतौर पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं.

View this post on Instagram

कब और कहां होगी फिल्म की रिलीज?

‘सरदार जी 3’ को 27 जून को ओवरसीज यानी भारत के बाहर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण है, जो इसे एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज बनाता है. लेकिन भारतीय लोगों के लिए ये फिल्म फिलहाल दूर की कौड़ी बन गई है.

पाक कलाकारों पर बैन

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का फैसला किया था. चूंकि ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग तब तक लगभग पूरी हो चुकी थी, इसलिए फिल्म में पहले से जुड़े पाकिस्तानी कलाकारों को हटाना संभव नहीं था.

दिलजीत दोसांझ के फैंस इस खबर से मायूस हैं कि वे अपनी पसंदीदा फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख सकेंगे. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के कंटेंट की नहीं, बल्कि पाकिस्तानी एक्टर्स की मौजूदगी को लेकर बातें कर रहे हैं.

homeentertainment

ट्रेलर में छुपे थे ये चेहरे! ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के अलावा कौन-कौन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *