Last Updated:
सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 117 रन देकर 6 विकेट लिए, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 378 पर आउट किया.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में सेनुरन मुथुसामी आधी से ज्यादा टीम का सफाया कर दिया. उन्होंने सोमवार को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 117 रन देकर 6 विकेट झटक लिए. इस दौरान चार गेंदों में तीन विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान को 378 रनों पर आउट कर दिया. सलमान अली आगा इस पारी में शतक से चूकने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने जब वह घरेलू टीम के लिए आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.

पहले दिन के स्कोर 5 विकेट पर 313 रन से आगे सूखी पिच पर खेलते हुए आगा और मोहम्मद रिजवान (75) ने अपनी साझेदारी को 163 तक बढ़ाया. कागिसो रबाडा (1-56) को उनके चार ओवर के स्पेल में कोई सफलता नहीं दी, जबकि सायमन हार्मर की ऑफ-स्पिन के खिलाफ आक्रामकता दिखाई, जिन्होंने 1-101 के आंकड़े के साथ समाप्त किया.
A brilliant spell from Senuran Muthusamy! 🔥
A career-best effort with a maiden five-for, marking the third-best Test figures by a South African in Pakistan. 🇿🇦👏 pic.twitter.com/yck5r99adp
Leave a Reply