Senuran Muthusamy takes 6 wickets: भारत में जन्में साउथ अफ्रीका के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में झटके 6 विकेट

Spread the love


Last Updated:

सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 117 रन देकर 6 विकेट लिए, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 378 पर आउट किया.

भारत में जन्में स्पिनर का लाहौर में 'धमाका', आधी पाकिस्तानी टीम का किया सफायासेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में झटके 6 विकेट

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में सेनुरन मुथुसामी आधी से ज्यादा टीम का सफाया कर दिया. उन्होंने सोमवार को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 117 रन देकर 6 विकेट झटक लिए. इस दौरान चार गेंदों में तीन विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान को 378 रनों पर आउट कर दिया. सलमान अली आगा इस पारी में शतक से चूकने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने जब वह घरेलू टीम के लिए आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर मुथुसामी ने तीन बेहतरीन फुल पिच गेंदों के साथ एक ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को 362-5 से 362-8 पर ला दिया. नौ ओवर बाद आगा 93 रन बनाकर मिड-ऑन पर मुथुसामी को कैच थमा बैठे. ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने भी पहले दिन 93 रन बनाए जो लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी थी. कप्तान शान मसूद (76) के साथ 161 रनों की साझेदारी की.

पहले दिन के स्कोर 5 विकेट पर 313 रन से आगे सूखी पिच पर खेलते हुए आगा और मोहम्मद रिजवान (75) ने अपनी साझेदारी को 163 तक बढ़ाया. कागिसो रबाडा (1-56) को उनके चार ओवर के स्पेल में कोई सफलता नहीं दी, जबकि सायमन हार्मर की ऑफ-स्पिन के खिलाफ आक्रामकता दिखाई, जिन्होंने 1-101 के आंकड़े के साथ समाप्त किया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *