Sonam Raghuvanshi got her husband Raja Raghuvanshi killed fear was visible in male society on social media goes viral

Spread the love


Sonam Raguvanshi: “सोनम बेवफा है” कभी रेलवे स्टेशन के पीछे की दीवार पर, कभी बस स्टॉप की बेंच पर और सबसे ज्यादा 10 रुपये के पुराने नोटों पर लिखा ये डायलॉग सिर्फ मजाक समझा जाता था. लोग इसे पढ़कर हंसते थे, मीम बनाते थे और कुछ आशिक तो दिल थाम कर आह भरते थे. लेकिन अब यह महज मजाक नहीं रहा, अब यह सच साबित हो गया है, वह भी खून के रंग से लिखा हुआ सच, क्योंकि सोनम रघुवंशी नाम की लड़की, जिसकी कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी. वह अब अपने ही पति के कत्ल के इल्जाम में फंस गई है और पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. जी हां, एक बार फिर पतियों की कौम में डर का माहौल है जो अब शायद लंबा चलने वाला है.

सोनम ने ही कराई अपने पति की हत्या!

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पत्नी सोनम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मेघालय के डीजीपी ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के लिए किलर हायर किए गए थे. डीजीपी आई नोंग्रांग ने कहा, “एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य लोगों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा.” पुलिस का ये भी कहना है कि  “सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.”

कुछ दिन पहले ही हनीमून पर गया था कपल

मामला ऐसा है कि सोनम की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. रिश्तेदारों ने गाजे-बाजे के साथ विदाई की थी और पति-पत्नी अपने हनीमून के लिए निकले थे. परिवार वालों की नजरों में सबकुछ ठीक था. दो दिल एक जान हो चुके थे, जो कुछ दिन सुकून से बिताने चले गए. लेकिन हनीमून से न कोई कॉल, न मैसेज, न कोई लोकेशन अपडेट और फिर अचानक गायब हो गए दोनों. पुलिस परेशान, परिवार वाले बेहाल, सोशल मीडिया पर गुमशुदगी के पोस्ट वायरल होने लगे. लेकिन फिर आई एक चौंकाने वाली खबर कि सोनम मिल गई है, पर उसका पति अब इस दुनिया में नहीं है.


यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर…’खान सर’ ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल

मर्द समाज में डर का माहौल

अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग अलग रिक्शन आ रहे हैं. जहां एक और मर्द समाज मुस्कान के खौफ से बाहर भी नहीं आया था तो वहीं अब सोनम के कांड ने पति समाज को और ज्यादा दहशत में डाल दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सोनम अब बेवफाई का पर्याय बन चुकी है. एक और यूजर ने लिखा…मेरे को तो ऐसे धक धक हो रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये दुख खत्म काहे नहीं होता बे. इसके अलावा अलग अलग तरीके से लोग अपने डर को जाहिर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *