नई दिल्ली. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जोश’ काफी पॉपुलर हुई. यह मूवी भले ही ब्लॉकबस्टर साबित न हुई हो, लेकिन यह आज भी फैंस के बीच अपनी कास्ट, कहानी, गानों के लिए पसंद की जाती है. इस फिल्म की रिलीज को 25 साल हो चुके हैं. इसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था. जोश की कहानी शाहरुख खान और आमिर खान को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. हालांकि, आमिर खान ने न सिर्फ इस फिल्म को ठुकरा दिया, बल्कि जब उन्होंने सालों बाद इसे देखा तो कहा कि उन्हें कहा कि बिल्कुल पसंद नहीं आई.
शाहरुख खान-आमिर खान को सुनाई थी कहानी
असल में ‘जोश’ की कहानी शाहरुख खान और आमिर खान दोनों को सुनाई गई थी. दोनों की मैक्स का किरदार निभाने में दिलचस्पी थी. बाद में वह रोल शाहरुख को मिला. मंसूर ने इस बारे में बताया कि कैसे फिल्म की कास्टिंग फाइनल की गई और वह पल जब आमिर ने यह रोल करने से इनकार कर दिया.
आमिर खान को हुई गलतफहमी
फिल्ममेकर ने कहा, ‘जो जीता वही सिकंदर के बाद मैं एक नई स्क्रिप्ट की तलाश में था. उसी दौरान मैंने जोश की काफी हद तक कहानी लिख ली थी और मेरे दिमाग में आमिर और शाहरुख दोनों थे. आमिर रोमांटिक किरदार के लिए और शाहरुख मैक्स के लिए. लेकिन जब मैंने आमिर को कहानी सुनाई, तो मैंने यह नहीं बताया कि कौन कौन-सा किरदार निभाएगा. तो वह खुद ही सोचने लगे कि वह मैक्स का रोल करेंगे. मैंने सोचा, अरे नहीं, अब मैं क्या करूं?. मेरे मन में था, ठीक है, जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. पहले शाहरुख से मिलकर देखता हूं कि वो क्या कहते हैं. वैसे भी, सच्ची बात कहूं तो, मेरा कभी भी मैक्स का रोल आमिर को देने का इरादा नहीं था, मैं बस देखना चाहता था कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं.’
शाहरुख खान को पसंद आई थी स्क्रिप्ट
आमिर खान ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
बाद में आमिर खान ने मंसूर से संपर्क किया और कहा कि नहीं, नहीं, मैं यह रोल नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने पहले ही बहुत से सॉफ्ट-बॉय, लवर-बॉय जैसे किरदार निभा लिए थे. साथ ही, उन्होंने रंगीला में एक टपोरी का रोल भी किया था, तो अब वह अपनी इमेज बदलना चाहते थे. इसलिए उन्होंने खुद ही मना कर दिया. मंसूर के मुताबिक, आज भी उनके दिमाग में एक ही मैक्स है और वो हैं शाहरुख खान. उनमें वो अंदाज है, ह्यूमर है और उस किरदार के लिए जो जरूरी एक इनर थ्रेट चाहिए, वो भी है. वो एक करिश्माई इंसान हैं.
Leave a Reply