Last Updated:
अभिनेता कमल हासन अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च के दौरान एक विवादास्पद टिप्पणी करके मुश्किल में फंस गए हैं. अब उन्हें राज्य के संस्कृति मंत्री ने भी चेतावनी दी है और माफी मांगने पर जोर डाला है.

हाइलाइट्स
- कमल हासन की बढ़ी मुश्किलें, संस्कृति मंत्री भी हुए खिलाफ
- कन्नड़- तमिल भाषा के बयान पर घिरे ठग लाइफ स्टार
- अब राज्य के मंत्री ने भी उठाई अभिनेता के खिलाफ आवाज और दी नसीहत
नई दिल्लीः तमिल अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं, जो 5 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है. लेकिन अब अभिनेता फिल्म के रिलीज से पहले एक बड़े विवाद में फंस चुके हैं जो कि उनके तमिल- कन्नड़ भाषा के बयान के बाद उपजा है. चेन्नई में अपने आक्रामक पीआर प्रचार के दौरान, कमल हासन ने एक विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने दावा किया कि तमिल भाषा ने कन्नड़ को जन्म दिया है. ऑडियो लॉन्च के दौरान, कमल की हालिया प्रतिक्रिया जंगल की आग की तरह फैल गई, जिससे कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
कमल हासन पर फूठा तंगागी का गुस्सा
हाल ही में, कर्नाटक के संस्कृति मंत्री शिवराज तंगागी ने बुधवार को तमिल अभिनेता को कन्नड़ भाषा के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगने की चेतावनी दी. तंगागी ने कहा, कमल हासन अपने विवादित बयान के लिए कन्नड़ लोगों से माफी मांगी नहीं तो सैंडलवुड सिनेमा में प्रतिबंध का सामना करना होगा. शिवराज तंगागी ने कहा, ‘कमल हासन ने कन्नड़ लोगों के बारे में अनुचित तरीके से बात की है. कन्नड़ लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को लिखूंगा. मैं आज लिख रहा हूं. उन्हें किसी भी कीमत पर माफी मांगनी चाहिए. इसमें कोई सवाल ही नहीं है. वरना, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी फिल्मों को राज्य में प्रदर्शित होने से प्रतिबंधित कर दिया जाए.’
Also Read: ‘माफी मांगो वरना…’ कमल हासन को मिल रही धमकियां, तमिल- कन्नड़ बयान में बुरे फंसे ठग लाइफ स्टार, जमकर मचा बवाल
कर्नाटक में ठग लाइफ स्टार की आलोचना
कमल हासन के इस बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. बेंगलुरु में, कन्नड़ समर्थक समूहों ने अपना गुस्सा दिखाया और उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़ दिए. उन्होंने उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की. हाल ही में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कमल हासन की विवादास्पद टिप्पणी पर टिप्पणी की. सीएम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, कन्नड़ भाषा का एक लंबा इतिहास रहा है और हासन इसके बारे में अनपढ़ हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा, “कन्नड़ भाषा का बहुत लंबा इतिहास है…उन्हें (कमल हासन) नहीं पता.’
कर्नाटक में करना है बिजनेस तो बंद हो कन्नड़ का अपमान
कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) जैसे अन्य कन्नड़ समर्थक संगठनों ने बयान की निंदा की. केआरवी नेता प्रवीण शेट्टी ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘कमल हासन ने कहा कि तमिल कन्नड़ से बेहतर है. अगर वह कर्नाटक में व्यापार करना चाहते हैं, तो उन्हें कन्नड़ का अपमान करना बंद कर देना चाहिए. आपकी फिल्म का प्रचार हमारी भाषा और गौरव की कीमत पर नहीं किया जा सकता। हम विरोध करने के लिए तैयार हैं, यहां तक कि आपकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी तैयार हैं.’
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
Leave a Reply