Thug Life BOC : ‘ठग लाइफ’ को ‘हाउसफुल 5’ ने दी जबरदस्त टक्कर! दूसरे दिन ही कलेक्शन में आई बड़ी गिरावट

Spread the love


Last Updated:

Thug Life Box Office Collection Day 2: कमल हासन और मणि रत्नम की मचअवेटेड फिल्म ने पहले दिन तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई. जानें दूसरे दिन का कलेक्शन.

15.5 करोड़ से शुरू हुई ठग लाइफ की रेस, लेकिन दूसरे दिन पड़ गई थप, जानें आकड़ा

ठग लाइफ का दूसरे दिन का कलेक्शन…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • ठग लाइफ ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ कमाए
  • हाउसफुल 5 ने ठग लाइफ को कड़ी टक्कर दी
  • ठग लाइफ जल्द ही Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है

Thug Life Box Office Collection Day 2: ठग लाइफ (Thug Life) का नाम जब सामने आया था, तो एक ही बात हर तरफ गूंज रही थी -कमल हासन और मणि रत्नम की धमाकेदार वापसी! 37 साल बाद इस जोड़ी ने फिर से पर्दे पर साथ काम किया और एक पावर-पैक्ड गैंगस्टर ड्रामा लेकर आए. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंची, वैसा असर लोगों पर नहीं दिखा.

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.5 करोड़ रुपये का अच्छा-खासा कारोबार किया. लेकिन उम्मीद के उलट, दूसरे दिन की रिपोर्ट्स निराशाजनक रहीं. Sacnilk के मुताबिक, शनिवार को इसका कलेक्शन गिरकर सिर्फ 7.50 करोड़ रह गया. दो दिनों में कुल मिलाकर 23 करोड़ की कमाई हुई है, जो इस जोड़ी की प्रतिष्ठा के हिसाब से कमजोर मानी जा रही है.

मिक्स रिव्यूज से बिगड़ी बात

फिल्म की कहानी और नैरेशन को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. जहां कुछ ने इसे कमबैक के लिहाज से सराहा, वहीं कई लोगों ने इसे ओवरहाइप्ड और एवरेज करार दिया. यही वजह है कि पहले दिन की उत्सुकता दूसरे दिन टिक नहीं पाई.

‘हाउसफुल 5’ बनी ठग लाइफ के रास्ते की दीवार

ठग लाइफ के लिए एक और चुनौती बनकर सामने आई अक्षय कुमार की हाउसफुल 5. इसी हफ्ते रिलीज हुई इस कॉमेडी फिल्म ने पहले ही दिन 23 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया. फैमिली ऑडियंस के लिए बनी इस फिल्म की वजह से ठग लाइफ को कड़ी टक्कर मिली और इसके फुटफॉल पर असर पड़ा.

क्या ओटीटी पर मिलेगा ठग लाइफ को दूसरा मौका?

हालांकि सिनेमाघरों में ‘ठग लाइफ’ लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन एवरेज रहा, लेकिन फिल्म के लिए एक नई उम्मीद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक्शन-ड्रामा फिल्म जल्द ही Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है. माना जा रहा है कि जुलाई की शुरुआत में इसका डिजिटल प्रीमियर हो सकता है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक फिल्म के निर्माताओं या प्लेटफॉर्म की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. ओटीटी पर रिलीज होने के बाद, शायद इसे एक नया और बड़ा दर्शक वर्ग मिल जाए जो सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाया.

homeentertainment

15.5 करोड़ से शुरू हुई ठग लाइफ की रेस, लेकिन दूसरे दिन पड़ गई थप, जानें आकड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *