Titagarh Rail Systems stock has the potential to give strong returns know why it is at the top of the experts list

Spread the love


Titagarh Rail System Stock: अगर आपने रेलवे कोच और मालगाड़ी के डिब्बे बनाने वाली कंपनी टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems Limited) में निवेश किया है या करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. दरअसल, बीते पांच सालों में शानदार तेजी दिखाने के बाद इस स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है. जून 2024 में 1,896.50 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद, यह स्टॉक अब 57 फीसदी तक गिर चुका है. हालांकि, एक्सपर्ट को अब इस स्टॉक में फिर से छलांग लगाने की उम्मीद दिख रही है. चलिए, आपको इस खबर में बताते हैं कि आखिर इस स्टॉक में गिरावट क्यों आई और एक्सपर्ट को अब इसमें तेजी की उम्मीद क्यों है.

क्यों आई गिरावट?

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems Limited) में गिरावट के पीछे कई वजहें रहीं, जिनमें सप्लाई चेन में रुकावट, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और ऑर्डर की धीमी डिलीवरी शामिल है. इन चुनौतियों की वजह से कंपनी की आय में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 2024-25 के पहले नौ महीनों में यह 2,862 करोड़ रुपये पर पहुंची. वहीं, शुद्ध लाभ (PAT) में भी केवल 6 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की गई और बढ़ती लागत के कारण मार्जिन पर असर पड़ा.

क्या फिर से बढ़ सकता है स्टॉक?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेलवे सेक्टर में कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और तकनीकी संकेतकों के चलते इस स्टॉक में फिर से उछाल आ सकता है. द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, Geojit Financial Services की रिपोर्ट कहती है कि यह स्टॉक अगले 3-6 महीनों में 1,050 रुपये तक जा सकता है, जो इसके मौजूदा 815.65 रुपये के स्तर से 29 फीसदी की बढ़त दिखा सकता है. बता दें कि यह स्टॉक बीते 5 वर्षों में 3,066 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

क्यों बुलिश हैं एक्सपर्ट?

दरअसल, टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems Limited) के मजबूत ऑर्डर बुक और विकास की संभावनाओं के चलते एक्सपर्ट इसे लेकर बुलिश हैं. आपको बता दें, कंपनी के पास फिलहाल 25,333 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जो कि 2025 की अनुमानित सेल्स का 6.2 गुना है. वहीं, 2024-25 के पहले नौ महीनों में कंपनी को 1,106 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें 13,689 वैगन और 1,589 मेट्रो और वंदे भारत कोच शामिल हैं. सिग्नलिंग और सेफ्टी सिस्टम्स तथा शिपबिल्डिंग और मैरीटाइम सिस्टम्स जैसे नए डिवीजन 2026 से राजस्व में योगदान देना शुरू करेंगे.

टेक्निकल इंडिकेटर क्या कहते हैं?

  • स्टॉक ने 700 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट लिया है, जो कि 200-वीक EMA के करीब है.
  • हाल ही में यह स्टॉक 21-DMA को पार कर चुका है और डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन ब्रेक कर चुका है.
  • 14-दिनों का RSI अभी 55-56 के स्तर पर है, जो तीन महीने के उच्चतम स्तर पर ट्रेंड कर रहा है.
  • MACD भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है, जो अपट्रेंड का संकेत देता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: ईद के मौके पर जानिए भारत का सबसे बड़ा मुस्लिम बिजनेसमैन कौन है? पिता को मिला था पाकिस्तान आने का ऑफर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *