TV से की करियर की शुरुआत, डेब्यू फिल्म से ही रचा इतिहास, 19 साल की एक्ट्रेस आलिया-दीपिका को दे रही है टक्कर

Spread the love


Last Updated:

बीते शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित हुए थे और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ये अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला था, लेकिन इस बार आलिया को दो नौ सिखिया टक्कर दे रही थीं. प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल को भी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

Nitanshi Goel, born in June 2007, is an Indian actress who started her career on TV and recently debuted in Bollywood.

19 साल की उम्र में नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. नितांशी ने किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया. उनकी फिल्म का देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जलवा रहा. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

Goel, who was born in Noida, decided to move to Mumbai to pursue her acting career, and her parents supported her in this journey.

टीवी की प्यारी बाल कलाकार से लेकर ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इस युवा स्टार की यात्रा प्रेरणादायक है. जून 2007 में जन्मी नितांशी गोयल एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया. नोएडा में जन्मी नितांशी ने अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया और उनके माता-पिता ने इस यात्रा में उनका पूरा समर्थन किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

Nitanshi started working in the TV industry at a very young age, and she got her first project in her hand when she was just 9 years old. She played young Anika (a role later taken on by Surbhi Chandna) in the romantic drama Ishqbaaz.

नितांशी ने बहुत कम उम्र में टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था और उन्हें पहला प्रोजेक्ट तब मिला जब वह सिर्फ 9 साल की थीं. उन्होंने रोमांटिक ड्रामा ‘इश्कबाज़’ में युवा अनिका का किरदार निभाया (जिसे बाद में सुरभि चंदना ने निभाया). (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

itanshi further went on to work in several TV shows, including Naagarjuna – Ek Yoddha, Thapki Pyar Ki, Karmaphal Daata Shani, Peshwa Bajirao, and Daayan, among others.

नितांशी ने इसके बाद कई टीवी शो में काम किया, जिनमें ‘नागार्जुन – एक योद्धा’, ‘थपकी प्यार की’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘डायन’ शामिल हैं. छोटी सी उम्र में टीवी करियर में सफलता और स्टारडम हासिल करने के बाद नितांशी ने फिल्मों में आने का फैसला किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

While Nitanshi was enjoying fame and success in her TV career and was rising high at that point, she decided to take a leap of faith, auditioned for Bollywood films, and got a role in the much-acclaimed director and Aamir Khan's ex-wife Kiran Rao's film Laapata Ladies.

नितांशी ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन देने का फैसला किया और उन्हें मशहूर निर्देशक और फिल्ममेकर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में लीड रोल मिला. 19 साल की छोटी सी उम्र में नितांशी ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सब पर इतना कमाल का प्रभाव डाला कि बस लोग देखते रह गए.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

Before her significant debut, Nitanshi was honoured with the Teen Actress of the Year award at a ceremony. Finally, at the age of 16, she starred in Laapata Ladies, a film tackling the social evils women face in their lives.

अपने महत्वपूर्ण डेब्यू से पहले, नितांशी को एक समारोह में ‘टीन एक्ट्रेस ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने उस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की जो समाज में आज महिलाओं के हालातों के बारे में बहुत कुछ कहती है. फिल्म ने हास्य के साथ महिलाओं की स्थिति पर करारा तंज कसा था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

Kiran Rao's Laapata Ladies became India's official entry for the 2025 Academy Awards for the Best International Feature Film category. “I'm just super happy now. The news has taken away all the illness and made me dance all over my room,” Nitanshi shared while reacting to the news in an interview with NDTV.

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ 2025 के एकाडमी अवॉर्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी.एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में नितांशी ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं अब बहुत खुश हूं. इस खबर ने मेरी सारी बीमारियों को दूर कर दिया और मुझे अपने कमरे में नाचने पर मजबूर कर दिया.”(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

The 70th Filmfare Awards took place on Saturday night, October 11, 2025. It was a huge night for Laapata Ladies, which won 13 awards, including Best Film — tying the record set by Gully Boy. Nitanshi Goel took home Best Debut Actor (Female) for her role in the film.

शनिवार रात, 11 अक्टूबर 2025 को 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन हुआ. यह ‘लापता लेडीज’ के लिए एक बड़ी रात थी, जिसने 13 पुरस्कार जीते. ‘लापता लेडीज’ को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में भी अवॉर्ड मिला. इसी के साथ किरण राव की फिल्म ने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ द्वारा स्थापित रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. नितांशी गोयल ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता (महिला) का पुरस्कार जीता.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

She also holds the record as the youngest Indian actress to walk the red carpet at the Cannes Film Festival 2025, where she represented India and paid a heartfelt tribute to the iconic women of Indian cinema.

नितांशी 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्री का रिकॉर्ड भी बनाया. 19 साल में कान्स के रेड कार्पेट पर चलने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं. वहां उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित महिलाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

After Laapata Ladies, Nitanshi is reportedly gearing up to star in a Telugu film with Anand Deverakonda, Vijay Deverakonda’s younger brother. Early reports from Filmfare suggest the project will be a lively entertainer produced by Sithara Entertainment.

‘लापता लेडीज’ के बाद, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितांशी गोयल तेलुगु फिल्म में आनंद देवरकोंडा, विजय देवरकोंडा के छोटे भाई के साथ अभिनय करने की तैयारी कर रही हैं. फिल्मफेयर की प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट सिथारा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

TV से की करियर की शुरुआत, डेब्यू फिल्म से ही रचा इतिहास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *