Users got angry when Indian people did Garba on the viewing deck of Burj Khalifa video goes viral | बुर्ज खलीफा पहुंचकर गरबा करने लगे भारतीय टूरिस्ट, लोग बोले

Spread the love


Trending Video: भारतीय जहां भी जाते हैं, अपनी मस्ती और संस्कृति का रंग जरूर बिखेरते हैं. फिर चाहे वो लंदन की सड़कों पर बारात हो या न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में योग सत्र. अब ऐसा ही कुछ दुबई में देखने को मिला, जहां कुछ भारतीय पर्यटक बुर्ज खलीफा के व्यूइंग डेक पर मशहूर बॉलीवुड गाने चोगाडा पर जमकर नाचे. 15 जून को दुबई के एक कंटेंट क्रिएटर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बुर्ज खलीफा के ऊपरी हिस्से से शहर का नजारा ले रहे हैं और तभी कुछ भारतीय अपनी धुन में नाचने लगते हैं. गाना बजता है लोग थिरकते हैं और वहां मौजूद बाकी लोग हैरानी से उन्हें देखने लगते हैं.

बुर्ज खलीफा पर गरबा करने से भड़क गए यूजर्स

वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों ने कहा कि ये तो भारतीयों की एनर्जी और कल्चर का उदाहरण है, तो कुछ ने इसे ‘पब्लिक प्लेस की तमीज’ से जोड़कर नागरिक समझदारी पर सवाल उठा दिए. एक यूजर ने लिखा… “एंटरटेनमेंट ठीक है, लेकिन जगह देखकर करो यार!” तो वहीं किसी और ने कहा  “वाह! हमारे लोग जहां भी जाते हैं, वहां रंग जमा देते हैं.” कुछ विदेशी यूजर्स ने तो इन लोगों के वीजा बैन तक की बात कर डाली.

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

15 से 20 लोगों का ग्रुप अचानक करने लगा गरबा

इस वायरल वीडियो ने फिर से वही सवाल खड़ा कर दिया. क्या हम अपनी मस्ती और संस्कृति को दुनिया में दिखाते वक्त सीमाएं पार कर जाते हैं या यही हमारी पहचान है? दुबई के बुर्ज खलीफा पर गरबा डांस करते हुए ये लोग सोशल मीडिया के निशाने पर हैं. ज्यादातर यूजर्स ने कहा कि आपका राज्य और गाना इतना बेहतर है तो आप वहीं रहिए, दूसरे देशों में जाकर क्यों भारत की बेइज्जती करवाने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जैसे पीले कपड़े पहने भारतीयों के इस ग्रुप में करीब 15-20 लोग हैं जो किसी की परवाह किए बगैर अपनी धुन में डांस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *