Trending Video: उज्बेकिस्तान की महज 5 साल की नर्मिना स्कोडिवा ने बॉलीवुड की दुनिया में तहलका मचा दिया है. उसने करीना कपूर के मशहूर गाने ‘ओह माय डार्लिंग’ के डांस स्टेप्स को इतनी खूबसूरती से कॉपी किया कि इंटरनेट पर लोग उसे ‘छोटी पू’ कहने लगे हैं. वीडियो में नर्मिना ब्लैक टॉप और स्टील-ब्लू जींस में नजर आ रही है और उसके पीछे बड़ी स्क्रीन पर करीना कपूर का ओरिजिनल डांस चल रहा है. नर्मिना के एक्सप्रेशन्स, फुटवर्क और हैंड मूवमेंट्स इतने परफेक्ट हैं कि लगता है जैसे उसने हर स्टेप को दिल से महसूस किया हो. उसकी मासूमियत और डांस के जुनून ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.
उज्बेकिस्तान की लड़की ने करीना कपूर के गाने पर जमकर लगाए ठुमके
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी पर करीना कपूर “ओह माय डार्लिंग” अंदाज में थिरक रही है और सामने खड़ी उज्बेक लड़की, बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हीं के स्टेप्स को अपने छोटे-छोटे हाथों-पैरों से दोहरा रही है. सबसे मजेदार बात ये कि बच्ची कैमरे में देखती भी है, मुस्कराती भी है और डांस में जरा भी चूक नहीं करती. उसका अंदाज ऐसा है कि मानो वो बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार हो. इस वीडियो ने इंटरनेट पर आते ही आग पकड़ ली. इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इसे मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
बगैर किसी ट्रेनिंग के किया धांसू डांस
खबर है कि बच्ची का नाम नर्मिना स्कोडिवा है और यह वीडियो उसके घर के लिविंग रूम में शूट किया गया था. खास बात ये है कि उसने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली, बस टीवी देखकर स्टेप्स सीखे और दिल से डांस किया. इस बात ने लोगों को और भी ज्यादा हैरान किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स अब बॉलीवुड से गुज़ारिश कर रहे हैं कि “इस टैलेंटेड बच्ची को किसी शो में बुलाया जाए.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को narmina_sodik नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा…भारतीय गानों की धूम पूरी दुनिया में है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बात है बच्चे, खूब मजे करो.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
Leave a Reply