Virat Kohli fan cuts his wrist to apply Tilak after RCB IPL win video goes viral

Spread the love


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में RCB की जीत के बाद सोशल मीडिया फैंस की दीवानगी के वीडियो से भरा पड़ा है. कोई इमोशनल होकर खुशी का इजहार कर रहा है तो कोई पटाखे फोड़कर पागल हुआ जा रहा है. इस बीच कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें फैंस की दीवानगी उनकी जान पर बन आई. इसका मजमून आरसीबी की जीत के बाद विक्ट्री परेड में मची भगदड़ में देखने को मिला था. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं और फैंस की दीवानगी को पागलपन करार दे रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरसीबी और विराट कोहली का एक फैन जोश में होश खो बैठा है. वह अपनी खुशी का इजहार इस तरह कर रहा है कि मामला उसकी जान पर भी बन सकता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन अपनी कलाई काटकर खून से विराट कोहली का तिलक कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

कलाई काट खून से किया तिलक

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी की जीत के बाद एक फैन अपनी कलाई काटकर खून से विराट कोहली की तस्वीर पर तिलक लगा रहा है. वह एक ब्लेड से बार-बार अपनी कलाई काट रहा है. कलाई से खून की धार फूट पड़ी है, लेकिन उसे इस बार का जरा भी अंदाजा नहीं है कि ये दीवानगी उसकी जान भी ले सकती थी. वीडियो में शख्स अपनी कलाई तीन बार काटता है और विराट कोहली की तस्वीर पर खून से तिलक करता है. 

खुशी ओर जोश में निकले आंसू

फैंस की खुशी और जोश की इंतेहा यहां तक सीमित नहीं थी. खून से विराट कोहली की तस्वीर का तिलक करने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है और रोने लग जाता है. इसके बाद वह अपनी टी-शर्ट तक उतार देता है और खुशी में अपने दोनों हाथ हवा में उठाता है. वायरल वीडियो में इस फैंस की खुशी का आलम क्या हो सकता है, यह साफ दिखाई दे रहा है. 

यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं तो कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ब्लड अगर ज्यादा है तो हॉस्पिटल जाकर डोनेट करो. एक यूजर ने लिखा, मैंने कहा था, कुछ आरसीबी के फैन छपरी भी होते हैं. एक यूजर ने लिखा, कोहली साहब अगर भविष्य में बाबा बन जाए तो बिजनेस अच्छा चलेगा. एक यूजर ने लिखा, विराट कोहली का एक सच्चा फैन. 

यह भी पढ़ें: ये तो गजब हो गया रे बाबा… बासमती चावल 100 रुपये किलो और इसकी बोरी से बने कोट की कीमत 2000 डॉलर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *