Last Updated:
हर अंगुली की एक यूनिक फीलिंग और एनर्जी होती है. अगर आप समझदारी से सोचकर रिंग पहनते हैं, तो यह न सिर्फ आपके स्टाइल को अपग्रेड करती है, बल्कि आपके इमोशंस को भी एक्सप्रेस करती है. इसलिए अगली बार जब आप कोई रिंग पहन…और पढ़ें

किस अंगुली में कौन सी रिंग पहनें?
हाइलाइट्स
- हर अंगुली की एक यूनिक फीलिंग और एनर्जी होती है.
- थंब में फ्रेंडशिप रिंग पहनना आत्मनिर्भरता दर्शाता है.
- तर्जनी में सगाई की रिंग लीडरशिप और सेल्फ रिस्पेक्ट का प्रतीक है.
अंगूठियां सिर्फ हाथों की शोभा नहीं बढ़ातीं, बल्कि कई बार ये हमारी फीलिंग्स, रिश्तों और सोच को भी जाहिर करती हैं. बहुत से लोग रिंग पहनने को फैशन का हिस्सा मानते हैं, लेकिन इसके पीछे कुछ खास मायने भी होते हैं. अक्सर लोग बस डिजाइन देखकर कोई भी रिंग किसी भी अंगुली में पहन लेते हैं, लेकिन हर अंगुली का अपना एक मतलब और एनर्जी होती है. सही उंगली में सही रिंग पहनना आपकी लाइफ से जुड़ी कई बातों को बेहतर बना सकता है. चाहे वो प्यार हो, दोस्ती हो या खुद से जुड़ा कोई वादा, हर रिंग का अपना एक इमोशनल मैसेज होता है. चलिए जानते हैं कि कौन-सी अंगुली में कौन-सी रिंग पहननी चाहिए और उसका क्या मतलब होता है. ताकि अगली बार जब आप कोई रिंग पहनें, तो ये भी सोचें कि आप क्या मैसेज देना चाहती हैं.
अंगूठा आत्मनिर्भरता, खुद से प्यार और अपने फैसले खुद लेने का प्रतीक माना जाता है. अगर आप इस उंगली में सिंगल रिंग पहनते हैं, तो यह साफ संकेत देता है कि आप फिलहाल किसी रिश्ते में नहीं हैं और अपनी लाइफ को अपनी शर्तों पर जी रहे हैं. यह रिंग आज के यंग जनरेशन में आत्मविश्वास और इंडिपेंडेंस का सिंबल बन चुकी है.
2. तर्जनी (Index Finger) – Promise Ring
अंगूठे के बगल वाली तर्जनी उंगली को ताकत, लीडरशिप और इमोशनल कमिटमेंट से जोड़ा जाता है. अगर आप इस उंगली में प्रॉमिस रिंग पहनते हैं, तो इसका मतलब होता है कि आपने किसी से या खुद से कोई वादा किया है जिसे आप पूरी ईमानदारी से निभाना चाहते हैं. यह शादी का वादा हो सकता है, लॉयल्टी या फ्यूचर प्लान का इरादा.
यह हाथ की सबसे लंबी उंगली होती है और संतुलन का प्रतीक मानी जाती है. इस उंगली में जब कोई न्यू लव रिंग पहनता है, तो यह बताता है कि वह किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर रहा है. यह रिंग एक नई जर्नी, नई भावना और नयापन को दर्शाती है. यह उन लोगों के लिए है जो अपने दिल की बात को बिना कहे दिखाना चाहते हैं.
4. अनामिका (Ring Finger) – Engagement Ring
इस उंगली को दिल से जुड़ा हुआ माना जाता है, इसलिए इसमें सगाई की रिंग पहनने की परंपरा काफी पुरानी है. यह उंगली प्यार, भावना और स्थायी रिश्ते का संकेत देती है. जब आप इस उंगली में इंगेजमेंट रिंग पहनते हैं, तो यह बताता है कि आप अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और उस पर गर्व करते हैं.
5. कनिष्ठा (Little Finger) – Friendship Ring
सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठा में फ्रेंडशिप रिंग पहनना एक प्यारा तरीका है यह जताने का कि आपकी लाइफ में कुछ ऐसे लोग हैं जिनसे आपकी दोस्ती बहुत खास है. यह रिंग दोस्ती, ईमानदारी और मजबूत रिश्तों की पहचान बन चुकी है. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो दोस्ती को दिल से निभाते हैं.
Leave a Reply